पथरिया : पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैद्य शराब की फैक्ट्री कुछ ही माह पहले भी इसी तरह की कार्यवाही करते ग्राम बोतरायी में अवैद्य शराब कारोबारियों को पकड़ा गया था, जिला पुलिस अधीक्षक एस आर बेलवंशी के निर्देशन पर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई,जिसमें प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा सर्च अभियान के तहत पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम किंद्राहो में अवैध शराब जप्त की गई। जिसमें किन्द्रहो निवासी इमरत और देशराज अहिरवार के घर से 94 देसी प्लेन शराब तथा 317 लाल शराब जप्त की गई जिसकी कीमत ₹38520 आंकी गई है। कार्यवाही के दौरान शराब माफियाओ ने पुलिस की कार्य में व्यवधान डालकर पुलिस बल पर लाठी एवं पत्थरों से हमला किया जिसमें प्रधान आरक्षक सहित कई लोग घायल हो गये।थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा, गांजा जैसे अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर पथरिया थाना क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है। जिसमें पथरिया पुलिस द्वारा किन्द्रहो गांव के इमरत अहिरवार के घर छापा मार कार्रवाई की गई जहां से अवैध शराब जप्त की गई लेकिन यह इमराज अहिरवार के परिवार ने पुलिस पर ही हमला कर दिया है जिसमें उसकी पत्नी गिरजावाई एवं पुत्री उर्मिला को भी आरोपी बना कर जेल भेज दिया। इमरत के साथ पत्नी एवं उसकी पुत्री भी अवैध शराब कारोबार में लिप्त थी जिसकी बहुत दिनों से शिकायत आ रही थी इमरत जो कि आदतन अपराधी एवं जिला बदर का युवक है ।जिस पर कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज किया गया।मामले की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और छापा मार कार्यवाही की
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदोरिया प्रधान आरक्षक आनंद राजेंद्र मिश्रा संदीप राजपूत अनिल आर रोहित विवेक नामदेव रानू बुंदेल सिंह मोहन का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ