पथरिया- ब्लाॅक के ग्राम जगथर सड़क पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पथरिया तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों ने तहसीलदार से मांग की है कि ग्राम जगथर के खिरका मोहल्ला से हनुमान मंदिर तक आम रस्ता था जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया हैै और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की वहां से निकलने वाला रास्ता संकीर्ण होने की वजह से ना तो वहां पर किसानों का ट्रैक्टर पहुंच पा रहा है न एम्बुलेंस पहुंच पा रही है, एवं ना ही वहां पर कोई साफ सफाई रहती है, सड़क का माहौल कीचड़़ युक्त बना हुआ है जिस वजह से वहां पर पैदल निकलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बता दे की ग्राम पंचायत के द्वारा वहां पर एक नाली निर्माण कराया गया था जिसको आगे जाकर खुला छोड़ दिया गया है जिसका पानी सड़क पर खुला बहता रहता है, जिस कारण से सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील रहती है।
0 टिप्पणियाँ