Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में हुई चार प्रसुताओं की मौत सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन

 दमोह। जिला चिकित्सालय दमोह में इलाज के बाद हुई चार प्रसुताओ की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच, बिजली मीटर व अन्य समस्याओ के निराकरण की मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दमोह में अस्पताल के पास जिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। और शाम को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि जिला दमोह चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है वर्तमान में प्रसुताओ की मौत का मामला पूरे मध्य प्रदेश में चर्चाओ का विषय बना हुआ है। जिसमें जिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान चार महिलाओ का ऑपरेशन किया गया जिसकी असमय ही इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई इस प्रकार की घटना अत्यधिक दुखद है और जिला चिकित्सालय प्रबंधन की लापरबाही की ओर स्पष्ट इशारा करती संबधित डाक्टर पर अपराधिक प्रकरण बनाया जाये अनुरोध है इस मामले में तत्कालीन रूप से मृतयको के परिजनो को 20-20 लाख रु का मुआवजा दिया जाये साथ ही लापरवाही करने बाले कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही कर मामला दर्ज किया जाये। सुरक्षा गार्डों द्वारा मरीज के परिजनो से जो अभ्रदता की जा रही है वह बन्द की जाये।साथ ही बिजली विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है। जिसमें खपत से अधिक बिजली बिल आ रहे है। इस समस्या के निराकरण हेतु संम्वधित अधिकारी को आदेशित कर स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर रोक लगाई जाये एवं अघोषित बिजली कटौती बंद की जाये। वहीं विगत 2 दिनो में अत्यधिक वर्षा हाने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये है इनका तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरण कराया जावे। कहा गया कि जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन बन्द पड़ी है जिस से मरीजो को सोनोग्रफी करवाने के लिए प्राईवेट में जाना पड़ता है जिसका रूपये 800 से 1200 चार्ज लगता है। आम जनता को अर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। शीघ्र ही अस्पताल में रखी मशीन को चालू करवाया जाए और दमोह चिकित्सालय में ब्लड बैंक से प्लासटो एनीमिया एवं थैलिसीमीया के मरीजो को प्रथमिकता के अधार पर ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराया जाये। उक्त सभी मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तत्काल निर्णय करने की बात कही है।इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक अजय टंडन, जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन,मनु मिश्रा, पूर्व विधायक प्रताप सिंह और भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे एवं पुलिस प्रशासन भी पूरे इंतजामों के साथ मौजूद रहा, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम दमोह आर एल बागरी, तहसीलदार एमपी उदेनिया, टी कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, टीआई हिंडोरिया सरोज ठाकुर, थाना प्रभारी गैसाबाद विकास सिंह चौहान,थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह के अलावा और भी पुलिस अधिकारी गण, पुलिस बल अस्पताल चौराहा के आसपास मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ