Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बांसा कला हायर सेकंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति मिली कम



पथरिया (दमोह) जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने पथरिया विकासखंड के हाई स्कूल खोजा खेड़ी उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया एवं हायर सेकेन्ड्री विद्यालय बांसा तारखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हायर सेकेंडरी स्कूल बांसा कला में अनेक अव्यवस्थाएं देखने मिली। हायर सेकण्डरी विद्यालय बांसा कला  के विद्यार्थी पूर्ण समय तक विद्यालय में न रुकते हुए दोपहर के बाद अपने घर चले जाते हैं। कक्षा नवमी एवं दसवीं के विद्यार्थियों को अभी तक कोई प्रैक्टिकल नहीं कराए गए, न ही डी एवं इ ग्रेड के विद्यार्थियों को अलग बैठालकर कक्षा चलाई जा रही है, जबकि शासन द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को रेमेडियल मॉड्यूल वितरित किए गए हैं, ताकि इन विद्यार्थियों को विशेष शिक्षण देकर उनका शैक्षिक स्तर सुधारा जा सके। शिक्षकों द्वारा अभी तक अर्धवार्षिक कापियों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। हाई स्कूल खोजाखेड़ी  में भी कमजोर विद्यार्थियों की अलग कक्षाये संचालित नहीं की जा रही है। इन विद्यालयों में यू डाइस फीडिंग भी असंतोषजनक है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी कमजोर विद्यार्थियों की अलग से कक्षा संचालित कर समय सीमा में कोर्स पूर्ण कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ