दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी के समीप मजार के पास अज्ञात महिला का शव संदिग्ध गलत में मिलने से सनसनी भले हालात निर्मित हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार दोपहर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एफएसएल, फिंगरप्रिंट टीम और थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर पहुंचे. जहां नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी से संबंधित जानकारी ली और घटनास्थल का मुआयना किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रशीता कर्मी ने बताया कि अज्ञात महिला का शव है, लेकिन शिनाख्ती नहीं हो पाई है शिनाख्ती की जा रही है. आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है. अज्ञात महिला जो कपड़े पहने हुए है वह 25 से 30 वर्ष के रूप में देखे जा रहे है, बारीकी स्तर से जांच पड़ताल की जा रही है, हत्या की संभावना लग रही है.विगत दो-तीन दिन पुराना यह अज्ञात महिला का शव है. इधर पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द शिनाख्त करने और इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ