दमोह : नीति आयोग द्वारा जिला एवं आकांक्षी विकास खंडवार कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखण्ड हटा एवं पटेरा के कार्यक्रम का आयोजन हटा के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में विधायक हटा उमा देवी खटीक के द्वारा लगभग 100-100 कृषकों को मृदा स्वारस्य् ह कार्ड का वितरण किया गया, कार्यक्रम में लालचन्द खटीक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड हटा एम.पी. सिरवैया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पटेरा डी.के. साहू, बी.टी.एम. (आत्मा) अखसलेश कुर्मी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी प्रकार दमोह विकासखण्ड के मृदा नमूनों का वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल एवं पूरन पटेल के द्वारा दमोह के लगभग 100 कृषकों को मृदा स्वांस्य्प् कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह डॉ मनोज अहिरवार, कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेश द्विवेदी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी एस.एल. कुर्मी, सहायक संचालक कृषि जे.एल. प्रजापति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दमोह आर.के. जैन, बी.टी.एम. (आत्मा्) शैलेन्द्र् पौराणिक, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी प्रकार तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड के कार्यक्रम का आयोजन नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला तेन्दूखेड़ा किया गया। कार्यक्रम में मूरत सिंह, गोविन्द यादव, सुरेश जैन, लक्ष्मी नामदेव, चेतन जैन के कर कमलों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
इस सबंध में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत विकासखण्ड दमोह, हटा, पटेरा एवं तेन्दूखेड़ा में मृदा स्वा स्य्तह कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया। आज जिले में नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों में 400 कृषकों को मृदा स्वाणस्य्धि कार्ड वितरण किये गये।
0 टिप्पणियाँ