Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अभिरक्षा से भागा हत्या काआरोपी पुलिस की गिरफ्त में



बटियागढ़ । जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए लगातार पुलिस अब बदमाशों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है। इसी क्रम में दमोह जिले की बटियागढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां जिले की बटियागढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।
5 मई 2023 को बटियागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, थाना बंडा जिला सागर के हत्या के अपराध में फरार आरोपी घनश्यामपुरा बटियागढ़ में रह रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी नन्नू उर्फ गोविंद पिता बाबू सींग लोधी निवासी ग्राम नीमखेड़ा थाना बंडा, जिसका 13 साल पुराना स्थाई गिरफ्तारी वारंट होने पर बटियागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। और पुलिस अभिरक्षा में लिया। लेकिन उस समय थाना से पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार हो गया। बटियागढ़ थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार आरोपी के थाना से फरार होने पर थाना बटियागढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 224 ताहि. का अपराध घटित होना पाया गया। जो अपराध क्रमांक 147/2023 धारा 224 ताहि. के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उसी समय महानिरीक्षक सागर जोन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बटियागढ़ नेहा गोस्वामी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। और आरोपी की तलाश जारी हुई जिसमें साइबर सेल टीम के सहयोग से और बटियागढ़ पुलिस की मेहनत से 13 साल से फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र दस्तयाब किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 816/2010 अप. क्रमांक 191/2010 धारा 147, 148, 149, 323, 302 ताहि. के तहत आरोपी को आज दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गठित टीम में पुलिस कर्मी, का.वा. निरी. नेहा गोस्वामी, सहा. उप निरी. संतोष तिवारी, आर. 832 रोहित दांगी, सायबर टीम प्र. आर. सोरभ टंडन और राकेश अठया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ