दमोह। दमोह से मुंबई जा रही यात्री महिला की ट्रेन में चढ़ते समय गिर जाने पर हादसे का शिकार हुई महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई गुलाब बाबा के दर्शन करने जा रही महिला ट्रेन की चपेट में आ जाने से गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे जिला अस्पताल लाया गया,जहां महिला की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव और शुभनारायण यादव ने बताया कि
मृतिका केशर बाई पति सूरत आदिवासी तिंदनी थाना पटेरा उम्र 65 की मौत हो जाने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
0 टिप्पणियाँ