Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोमांचक मुकाबले में जबलपुर तीन सेट से विजेता रहा



दमोह - शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के कैलेंडर 2023 के अंतर्गत राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 एवं 23 दिसंबर को किया गया राज्य की 8 महिला वॉलीबॉल टीम भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर रीवा सागर उज्जैन एवं छिंदवाड़ा के विभिन्न प्रतिभागियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री चंद्रभान पटेल संस्था के प्राचार्य डॉ पी एल जैन की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर कीड़ा विभाग प्रभारी डॉ अरुणा एम जैन प्राध्यापक अपर संगठन सचिव सुश्री प्रिया थापा क्रीड़ा अधिकारी ने विभिन्न टीम मैनेजर तथा अतिथियों का स्वागत किया आयोजन के प्रथम दिवस चार क्वार्टर फाइनल मैच तथा सेमीफाइनल मैच हुए जिसमें जबलपुर एवं भोपाल की टीम ने फाइनल मैच में प्रवेश किया द्वितीय दिवस रोमांचक फाइनल के मुकाबले में जबलपुर टीम ने 3-0 से भोपाल के को पराजित किया इस प्रकार जबलपुर टीम राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल टीम की विजेता एवं भोपाल टीम उप विजेता रही समापन सत्र में श्री चंद्रभान पटेल जनभागीदारी अध्यक्ष, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार तथा संस्था के प्राचार्य डॉ पी एल जैन ने विजेता तथा विजेताओं को टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सभी को शुभाशीष प्रदान किया आयोजन को सफल बनाने में डॉ बी पी सिंह वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी शासकीय अग्नि महाविद्यालय दमोह का कुशल मार्गदर्शन तथा रेफरी जी पी वेद, विनय दुबे, लवकुश पटेल, शाहबाज अली, दीपेंद्र यादव, शोएब खान, शशांक गोदर, अनिल गोदर, सुजीत पटेल, देवेंद्र पटेल, शालु जैन का निर्देशन रहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में महाविद्यालय की विभिन्न समितियां तथा महाविद्यालय के समस्त परिवार का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ