Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेरठ चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही फोर व्हीलर से 72 लीटर अवैध शराब जब्त


पथरिया। पथरिया थाना अंतर्गत जेरठ चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 72 लीटर 40000 रुपए कीमत की अवैध शराब दो आरोपियों और फोर व्हीलर वाहन सहित जब्त कर कार्यवाही की है उक्त मामले में चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि किशुनगंज तरफ से एक सफेद रंग की ब्रीजा गाडी मे अवैध शराब का परिवहन हो रहा है उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए गस्त के दौरान फोर व्हीलर वाहन ब्रीजा गाडी क्र. MP34 CA 2889 से दिनांक 13/08/24 को यह अवैध शराब ले जाई जा रही थी जिसका वाहन चालक राजा पिता घनश्याम राय उम्र 25 साल निवासी हरद्वानी एवं नारायाण थाना दमोह देहात जिला दमोह , सत्यम पिता सूरज राय उम्र 26 साल निवासी हरद््वानी थाना दमोह देहात जिला दमोह, स्वप्निल राय पिता ऋषि राय उम्र 26 साल निवासी खेजरा महेश थाना दमोह देहात जिला दमोह, दिनेश साहू पिता धनीराम साहू उम्र 25 साल निवासी बाजार मुहल्ला नरसिहगढ थाना दमोह देहात जिला दमोह इस प्रकार से उक्त मामले में कुल पांच आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त माामले में आरोपी पांच हैं जिनमें से चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है व एक अभी फरार है वही पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार, आर. 683 अनरुद दांगी , आर. 798 सोनू कुर्मा , आर. 580 मनीष पटेल , आर. 656 आकाश पांडे . मय NRS शुभम लोधी , भोला उर्फ रामेश्वर की सराहनीय भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ