Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्ति एवं तिरंगा रैली बड़े धूमधाम से संगठन ने निकाली


दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने दमोह जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकालकर दमोह जिला वासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। भगवती मानव कल्याण संगठन विगत 20 वर्षों से नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहा है उसी क्रम में आज भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में हर माह की भांति मां के दूसरे रविवार को मासिक महा आरती का क्रम दमोह जिला गल्ला मंडी प्रांगण में रखा गया। महा आरती कम के पश्चात  महिलाएं बच्चे एवं क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों के साथ दमोह गल्ला मंडी सागर नाका से नशा मुक्ति यात्रा प्रारंभ कर तिरंगा यात्रा निकालते हुए तीन गुल्ली चौराहे से स्टेशन चौराहा होते हुए दमोह के हृदय स्थल घंटाघर से निकलकर जिला अस्पताल के सामने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया समापन के अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने एवं दमोह को नशा मुक्ति बनाने का संकल्प लोगों को दिलाने की बात कही इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आरती सिंह ठाकुर ने नशा विरोधी आंदोलन को गति देने की बात कही एवं लोगों से नशा मुक्त रहते हुए दमोह जिले को नशा मुक्ति दमोह खुशहाल दमोह बनाने की बात कही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ