दमोह। कोतवाली पुलिस थाना के बडापुरा निवासी जतिन अहिरवार की मामूली विवाद पर कुछ युवाओं ने मिलकर चाकू मार का हत्या कर दी थी, जिसके बाद आज आक्रोशित परिजनों ने दमोह कटनी सड़क मार्ग पर बडापुरा में चक्का जाम कर दिया, इन सभी का कहना था की इस मामले में और भी आरोपी हैं जिनके नाम पुलिस दर्ज नहीं कर रही है, वहीं आरोपियों के मकान पर बुलडोजर नहीं चला रही है। बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा में गुरुवार रात चाकू के हमले से बुरी तरह घायल हुए बड़ापुरा निवासी जतिन पिता लखन राज 22 वर्ष की दमोह से जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर मामले से जुड़े तीन आरोपियों सौरभ अहिरवाल, गौरव अहिरवाल और अतुल अहिरवाल को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस कार्यवाही के बीच शनिवार को मृतक के परिजनों का गुस्सा सड़क पर आ गया और उन्होंने अपना आक्रोश घटना को लेकर जताना शुरू कर दिया।तो वहीं कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था। लेकिन परिजनों के द्वारा लगातार आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी, महिला थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाईश दी बावजूद इसके जाम नहीं खोला गया, फिर एसडीएम घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से बात की, परिजनों का कहना था इस पूरे हत्याकांड में और भी आरोपी है जिनके नाम भी जोड़ा जाना चाहिए मृतक की पत्नी बार-बार न्याय की गुहार लगाती नजर आई सीएसपी एवं एसडीएम के आश्वासन के बाद यह जाम खत्म हुआ और पीड़ितों में न्याय की आस भी जगी।
0 टिप्पणियाँ