Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने की छापेमार कार्यवाही नियमविरुद्ध सन्चालित मिले क्लीनिक

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत उप तहसील गैसाबाद मुख्यालय पर संचालित क्लीनिकों पर हटा सिविल अस्पताल प्रबंधननायब तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए गैसाबाद में 3 क्लीनिकों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

 गैसाबाद में टीम ने तीन जगहों पर छापेमार कार्यवाही की जिसमें एक जगह क्लीनिक पर मरीजो का इलाज होते हुये पाया गया। इसी प्रकार अन्य दो जगह जांच में भी क्लिनिक नियमविरुद्ध बिना कोई डिग्री और दस्तावेज संचालित पाई गईजिसके बाद पंचनामा कार्यवाही की गई है कार्यवाही में नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ारबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेलविक्रम सिंहबुध्धन सिंह तन्तवाय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ