Hot Posts

6/recent/ticker-posts

घर से कालेज के लिए निकलीं कमला नेहरू कालेज की चार छात्राएं पहुंचीं मुम्बई

दमोह। मध्य प्रदेश का दमोह जिला एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि इस बार यहां कॉलेज की चार छात्राएं कॉलेज की बोलकर सोमवार को घर से निकली थी और मंगलवार को मुंबई में मिलीं,गायब होने वाली लड़कियों में तीन एक गांव की हैं,व एक लड़की दूसरे गांव की थी इन चारों में दो सगी बहने हैं। जानकारी के अनुसार चारों छात्राएं अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पूरा मामला पुलिस में बताया।

चारो लड़कियां दमोह के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट हैं, दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की बस से दमोह के लिये निकली थी, चारों सहेलियां दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए आई थी लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन दमोह पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के जरिये परिजनों ने कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन इन कैमरों में चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थी,जिससे मामला और भी ज्यादा पेंचीदा होता नजर आ रहा था, परिजनों के अनुसार उनकी लड़कियां कालेज में बुक्स जमा करने का कह कर आई थी, वहीं मामले में कालेज के प्रिंसिपल पी एल जैन के मुताबिक उन्हें देर रात पुलिस के जरिये सूचना मिली थी, जिसके बाद वो कॉलेज आये थे जहां चारों गायब हुई लड़कियों को सीसीटीवी कैमरों में चेक किया गया, लेकिन वो उसमें नहीं दिखी और इससे साफ है की लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है।


दमोह से मुंबई पहुंची छात्राएं जीआरपी की अभिरक्षा में कुशल

वहीं उक्त मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंहगढ़ क्षेत्र से सोमवार को चार बालिकाओं के गुम हो जाने की खबर सामने आई थी जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर, मामले को जांच में लिया गया था। कल रात भर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला खोजबीन भी की गई, जिसके बाद आज मंगलवार को यह जानकारी मिली की लड़कियां यहां से जबलपुर पहुंची और वहां से ट्रेन के माध्यम से मुंबई पहुंच गई है जो जीआरपी पुलिस पुलिस के संपर्क में है सभी सकुशल है हम यहां से पुलिस की एक टीम और उनके परिजनों को भेज कर लड़कियों को सकुशल बुलवा रहे हैं इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी कि आखिर किस कारणवश यहां से गई थी। 

होटल जायसवाल टावर में तीन लडकियां और लडके मिले संदिग्ध 

वहीं लापता छात्राओं की तलाश में कोतवाली पुलिस देर रात तक बस स्टैंड, स्टेशन क्षेत्र की विभिन्न होटल में सर्च कार्यवाही करती रही थी वही सीसीटीवी फुटेज भी देखती रही थी। इसी कड़ी में मंगलवार को दमोह के प्राइवेट बसस्टैंड के पास जयसवाल टावर पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमे अलग-अलग कमरों से तीन युवा जोड़ों को पकड़ा गया जिनसे कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ