Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विस्थापन बंद करो अभियान यात्रा

 


तेंदूखेड़ा ---रानी दुर्गावती अभ्यारण के अंतर्गत आने वाले सर्रा क्षेत्र के   12 ग्रामो के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए गुरुवार को 1 बजे से जबेरा विधानसभा के मझगवां गांव से विस्थापन रोको यात्रा का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कग.मध्यप्रदेश का नौरादेही (वन्य प्राणी) अभ्यारण्य कों रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व बनायें जानें पर नौरादेही अभ्यारण्य की रेंज सर्रा पंचायत -सर्रा , भैंसा , बोरिया , कुदपुरा संलग्न 12 ग्रामों को 20 सित्म्बर 2023 के राजपत्र में कोर जोन (प्रतिबंधित)क्षेत्र शामिल किया गया है। इन राजस्व ग्रामों को यथावत बाफरज़ोन खुला क्षेत्र दिया जायें एवं  समस्त शासकीय मूलभूत सुविधाओं को चालू किया जाये। दूसरे ग्रामों की भांति। इस संबंध में ग्रामों के लोगों के सुझाव आये कि इस क्षेत्र की भूगोलिक स्थिति कों देखते हुए आदिवासी परम्पराओं से भरा पड़ा क्षेत्र जों कि अनाज के उत्पादन में अबल जहां तारादेही झलौन से मार्ग सर्रा कुदपुरा तक के ज्वाइंट तिगड्डा भैंसा स्थित वन चौकी स्थित क्षैत्र में टाईगर रिजर्व टूरिज्म गेस्टहाऊस बनायें जाये एवं नौरादेही अभ्यारण्य की दक्षिण सीमा रेंज - डोंगर वन क्षेत्र को दक्षिण सीमा रानी दुर्गावती टाईगर वन क्षेत्र जोड़ें । 


 मुख्य बिंन्दु:-  


शासन द्वारा ली गई ग्राम सभा की सहमति प्रस्ताव 16 अगस्त 2022 में उल्लेखित बिन्दुओं पर अमल किया जाये। 


पंचायत सर्रा, भैंसा, बोरिया, एवं कुदपुरा संलग्न 12 ग्रामों को कोर जोन से यथावत बाफरज़ोन क्षेत्र में शामिल किया जाये।


समस्त मूलभूत योजनाओं को चालू किया जायें । 


 आगामी विस्थापन प्रक्रिया पर हमेशा के लिए रोक लगाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ