Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिना डिग्री लाईसेंस के क्लीनिक और लैब का किया जा रहा संचालन एसडीएम की गई शिकायत


हटा। ग्राम कुड़ई, थाना पटेरा के ग्रामवासियों ने हटा एसडीएम को फर्जी क्लीनक व लैब की शिकायत करते हुए बताया कि हमारे ग्राम कुडई में सावेन्द्र पटेल पानी की टंकी के पास बस स्टैंड पर एक ही दुकान में क्लीनिक एवं लैब खोले हुए है और डॉक्टरी का कार्य करता है तथा मरीजों की लैब से जाँच भी जाती है, जबकि उसके पास डॉक्टरी का कोई प्रमाण पत्र एवं लैब चलाने का कोई लाईसेंस उपलब्ध नही ,और सावेन्द्र पटेल द्वारा निरंतर फर्जी तरीके से लोगों का इलाज किया जा रहा है और बिना किसी अधिकार के लैब से जाँच कर रहा है। तो वहीं बिना किसी अधिकार के दवाईयों का स्टॉक भी अपने पास रखे हुए है और मरीजों को अपने पास से ही अपने मनमाफिक दवाईयां दी जा रही है, जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना है। इसके पूर्व उक्त सावेन्द्र पटैल ग्राम सोजना में क्लीनिक व लैब खोले हुए था, परंतु वहां को ग्रामवासियों द्वारा शिकायत करने पर उसने ग्राम सोजना से अपनी क्लीनिक व लैब बंद करके ग्राम कुडई में खोल लिया है।शिकायत करने वाले में अशोक जैन, लखन सिंह ठाकुर, दिनेश अहिरवार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ